भूस्खलन के मलबे में बहकर घरों में पहुंची बस और पिकअप

2019-08-18 252

शिमला. शहर में तीन दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। पहाड़ों से भूस्खलन होकर मलबा लोगों के घरों समेत सड़कों पर गिर रहा है। रविवार काे हिमाचल रोडवेज की बस और एक पिकअप भूस्खलन के मलबे की चपेट में आने से लोगों के घरों के पास पहुंच गई। जब मलबा निकल गया तो दोनों वाहन हवा में लटकते देखे गए। 

Videos similaires